Dishul Sangeet Ceremoney: राहुल वैद्य और दिशा परमार ने शादी के बाद रखी संगीत सेरेमनी, बॉलीवुड सॉन्ग पर दोनों ने जमकर किया डांस
ABP News
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने शादी के बाद संगीत सेरेमनी रखी. दोनों ने संगीत में जमकर सोलो और जोड़े में डांस किया. दोनों ने अपनी मूव्स से सबको हैरान कर दिया. उनके डांस वीडियो पर वायरल हो रहे हैं.
बिग बॉस 14 फेम-सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी 16 जुलाई को हुई है. उसी दिन शाम को शादी का रिसेप्शन पर भी रखा गया. दोनों के हल्दी सेरेमनी से लेकर शादी के रिसेप्शन और फर्स्ट नाइट के बाद फैमिली मीटिंग के सेशन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. यहां हम आपको उनके संगीत सेरेमनी के कुछ बेहतरीन वीडियो दिखा रहे हैं. राहुल वैद्य और दिशा परमार ने संगीत सेरेमनी में कई बेहतरीन डांस किए. दोनों सोलो और कपल डांस भी किया. इस दौरान दिशा परमार ने नैवी ब्लू रंग का शिमरी लहंगा पहना हुआ था और राहुल ने उसी से मिलता-जुलते रंग का टक्सीडो पहना हुआ था.More Related News