
Disha Vakani in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या मेकर्स से पति की इन डिमांड्स के चलते वापसी नहीं कर पाईं 'दयाबेन', 5 साल से हैं शो से दूर!
ABP News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast: असल में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने साल 2017 में बेटी को जन्म दिया था और तब एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव ली थी. इसके बाद से अब तक उन्होंने वापसी नहीं की है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इस कॉमेडी टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi), दया बेन बनीं दिशा वकानी (Disha Vakani), बापू जी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) आदि शामिल हैं.
आज हम बात दया बेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी की करेंगे जो साल 2017 से ही इस सीरियल में दिखाई नहीं दी हैं. असल में दिशा ने साल 2017 में बेटी को जन्म दिया था और तब एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव ली थी. हालांकि, इसके बाद से अब तक उन्होंने इस टीवी सीरियल में वापसी ही नहीं की है.