
Disha parmar-Rahul vaidya Love Story: मुश्किल समय में साथ देने से होती है असली पार्टनर की सही पहचान: Disha Parmar
ABP News
Disha parmar-Rahul vaidya Wedding: बिग बॉस सीजन 14 ने राहुल वैद्य और दिशा परमार के रिश्ते को शादी में बदलने की अहम भूमिका निभाई निभाई.
Disha parmar-Rahul vaidya Marriage Photos: सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार अब ऑफिशल रुप से पति-पत्नी हैं. दोनों ने मुंबई के एक आलीशान होटल में भव्य तरीके से शादी की थी. दिशा परमार और राहुल वैद्य एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. दोस्त होने के बाद जब राहुल ने बिग बॉस 14 में अपनी ग्रर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था तब दिशा परमार हैरान रह गई थी. बिग बॉस सीजन 14 ने ही दोनों के रिश्ते को शादी में बदलने की अहम भूमिका निभाई निभाई. दोनों की दोस्ती कब प्यार और शादी में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला. अब ये कपल एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.
A post shared by DPV (@dishaparmar)
More Related News