
Discount on iPhone 13: Apple लेकर आया कमाल का ऑफर, iPhone 13 पर मिल रही 46 हजार रुपये तक की छूट
ABP News
कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Apple trade-in ऑफर लेकर आई है, जिसमें आईफोन 13 की खरीद पर 46 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं. जानिए क्या है पूरा ऑफर.
Apple iphone 13 खरीदने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए कंपनी जबरदस्त ऑफर लेकर आई है. अगर आप भी आईफोन 13 को कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. कल यानि 24 सितंबर को iPhone 13 की पहली सेल शुरू की जाएगी. इसमें इस सीरीज के सभी मॉडल्स के सभी वेरिंट्स की बिक्री होगी. वहीं आप अभी इन्हें प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं. कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर पर शानदार ऑफर पेश कर रही है. आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में.
46 हजार तक की मिलेगी छूटदरअसल अगर आप iPhone 13 को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऐपल स्टोर से प्री-ऑर्डर करते हैं तो कंपनी Apple trade-in ऑफर के तहत 89,900 रुपये की कीमत वाले iPhone पर 46 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको Apple की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऐपल स्टोर से iPhone को ऑर्डर करना होगा. वेबसाइट पर फोन की बुकिंग करते समय 'Apple trade-in' का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद अपने पुराने स्मार्टफोन की जगह नए मॉडल को खरीद सकते हैं साथ ही डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं.