Discount on iPhone: आईफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, iPhone 12 पर पाएं सीधे 20% की छूट
ABP News
iPhone 12 Offer: नया फोन खरीदना चाहते हैं तो एमेजॉन (Amazon) पर कई ऑफर चल रहे हैं. एमेजॉन आईफोन 12 पर पूरे 20% का Discount दे रहा है. इसके अलावा आईफोन 11 और 10 के कुछ मॉडल्स पर भी अच्छी डील चल रही है.
Best iPhone Offer: आईफोन (iPhone) वैसे अपने फिक्स प्राइस के लिए फेमस है और इनके मॉडल्स पर काफी कम सेल आती है. लेकिन अगर आपका मन है आईफोन खरीदने का तो एमेजॉन (Amazon) दे रहा है आपको आईफोन खरीदने का मौका और वो भी कम कीमत पर. ऑनलाइन आईफोन 12 (iPhone 12) पर मिल रहा है पूरे 20% डिस्काउंट (Discount). इतना ही नहीं, आईफोन की सीरीज 11 और 10 के भी मॉडल्स पर चल रही है बेस्ट डील (Deal). खास बात ये है कि आपको फोन की डिलीवरी सिर्फ एक दिन में मिल जाएगी, वो भी ईजी रिटर्न और पूरी वारंटी के साथ.
1-iPhone 12 64GB (Green Color)- एमेजॉन पर फेस्टिवल सीजन से पहले ही आईफोन 12 पर पूरे 20 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 12 64GB ग्रीन कलर में 63,999 का मिल रहा है. वैसे इसकी कीमत 79,900 है लेकिन फिलहाल फोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट है.