
Discount Offer: Samsung के इस बजट फोन को सस्ते में खरीदने का मिल रहा मौका, 6000mAh की है बैटरी
ABP News
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 6000mAh की है बैटरी दी गई है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके पास इसे सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका है.
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) अपने बजट स्मार्टफोन को और सस्ते में पेश कर रही है. जी हां कंपनी के Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस फोन पर एक हजार रुपये की छूट दी जा रही है. फोन के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. अगर आप इस फोन का पेमेंट ICICI बैंक के कार्ड्स से करते हैं तो आपको डिस्काउंट दिया जाएगा. Samsung Galaxy M12 के स्पेसिफिकेशंसSamsung Galaxy M12 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल का है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड ओएस बेस्ड One UI Core पर बेस्ड है. फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है. ये फोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.More Related News