![Discount Offer: OnePlus 9 Pro पर मिल रही 3 हजार रुपये की छूट, जानें 50 MP कैमरे वाले फोन की कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/91e9e7c3e7b93ba58dc916fa20a724a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Discount Offer: OnePlus 9 Pro पर मिल रही 3 हजार रुपये की छूट, जानें 50 MP कैमरे वाले फोन की कीमत
ABP News
OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन शानदार कैमरा फीचर्स से लैस है. दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का यूज किया गया है.
स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने लेटेस्ट मॉडल OnePlus 9 Pro पर डिस्काउंट दे रही है. वनप्लस के इस फोन पर करीब तीन हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. अगर आप ये फोन सस्ते दाम में खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 और 50 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं. आइए जानते हैं फोन की क्या खूबियां हैं और इस पर क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ये हैं ऑफर्सOnePlus 9 Pro स्मार्टफोन का पेमेंट अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से करते हैं तो आपको तीन हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी. इस छूट के बाद फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 61,999 रुपये में ऑर्डर कर सकेंगे. वहीं डिस्काउंट मिलने पर इसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की 66,999 रुपये हो गई है. यही नहीं कुछ चुनिंदा कार्ड की मदद से फोन पर 3000 रुपये प्रतिमाह के EMI ऑप्शन भी अवेलेबल है. साथ ही स्मार्टफोन खरीद पर 11,000 रुपये तक की छूट भी मिल रही है.More Related News