Dinesh Mongia Joins BJP: भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया, बोले- पंजाब के लोगों की करना चाहता हूं सेवा
ABP News
Dinesh Mongia BJP: दिनेश मोंगिया ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि मैं पंजाब के लोगों की इस पार्टी के जरिए सेवा करना चाहता हूं.
Dinesh Mongia Former Cricketer Joins BJP Punjab: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. मोंगिया ने बीजेपी जॉइन करने के बाद कहा कि मैं बीजेपी के जरिए पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहता हूं. बीजेपी के अलावा कोई भी पार्टी देश के विकास के लिए काम नहीं सकती है.
पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिनेश मोंगिया के साथ-साथ कांग्रेस के मौजूदा विधायक फतह सिंह बाजवा भी बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूदगी रहे. कादियां से विधायक बाजवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा के भाई हैं. बाजवा के अलावा पंजाब से कांग्रेस के मौजूदा विधायक बलविंदर सिंह लड्डी भी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए.