![Dinesh Lal Yadav Video: नाक में नथ और मांग में टीका, पीला लहंगा पहनकर निरहुआ ने मारा ठुमका, फैंस बोले- गोरी तोहर कमर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/a7c5359e4948b806e615fccbc8945c10_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dinesh Lal Yadav Video: नाक में नथ और मांग में टीका, पीला लहंगा पहनकर निरहुआ ने मारा ठुमका, फैंस बोले- गोरी तोहर कमर...
ABP News
Dinesh Lal Yadav Dance Video: दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) का पीले लहंगे में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Nirahua Bhojpuri Gana New Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav) ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में निरहुआ (Nirahua) का बदला-बदला अंदाज दिख रहा है. नाक में नथ, हाथ में चूड़ियां और पीला लहंगा पहन निरहुआ (Nirahua) ने जो कमर लचकाई है उसे देख उनके फैंस खूब इंप्रेस हो गए हैं. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Video) की वीडियो परआम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने भी कमेंट किया है. आम्रपाली, दिनेश से मजाकिया अंदाज में पूछती हैं, ऐ छमिया, चलती क्या 9 से 12...
निरहुआ (Nirahua Video) वीडियो में बिंदी, लिपस्टिक लगाए महिला के लुक में नजर आ रहे हैं. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) की यह वीडियो देख सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है. निरहुआ (Nirahua Video) ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'नाच बैजू नाच'. निरहुआ (Nirahua Video) का यह अंदाज देखकर आम्रपाली दुबे के साथ-साथ भोजपुरी एक्टर विनय आनंद (Vinay Anand) ने भी कमेंट में 'वाह' लिख दिया है. वहीं नेटीजन्स ने भी निरहुआ की तारीफों के पुल बांध दिए हैं.