
Dilip Kumar Tribute: अमूल ने खास अंदाज में दी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि, शेयर किया ये बेहतरीन पोस्टर
ABP News
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को अमूल ने खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.अमूल ने सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार के फेमस तीन किरदारों का स्केच बनाया है और उनकी फिल्मों के नाम से उनकी तारीफ की है.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. वह 98 साल के थे. वह पिछले लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और अक्सर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आया करते थे. इस बार वह 29 जून से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन पर बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर उनका फैंस और फॉलोवर्स अपने-अपने तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं. वहीं, दूध के प्रोडक्ट्स बनाने वाला देश का सबसे पुराना और पॉपुलर ब्रांड अमूल ने भी खास अंदाज में दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है और एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में अमूल ने दिलीप कुमार तीन अलग-अलग फिल्मों के कैरेक्टर के स्केच बनाए हैं और उनकी फिल्मों के नाम से उनकी तारीफ में लिखा है.More Related News