Dilip Kumar नहीं थे Saira Banu के साथ काम करने के लिए राज़ी, आगे चलकर यूं लिया था एक्ट्रेस ने बदला
ABP News
सायरा (Saira Banu) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की जोड़ी रील ही नहीं रीयल लाइफ में भी सुपरहिट रही. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था.
Dilip Kumar-Saira Banu: सायरा बानो (Saira Banu) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते थे. दोनों का नाम रीयल लाइफ में भी बेहद चर्चा में रहता था. इसी वजह से सायरा और दिलीप कुमार की जोड़ी की गिनती हिंदी सिनेमा की पसंदीदा जोड़ियों में की जाती है. दोनों ने 'बैराग', 'गोपी' और 'दुनिया' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था. इसके अलावा रीयल लाइफ में भी सायरा (Saira Banu) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की जोड़ी सुपरहिट रही. सायरा बानो (Saira Banu) सिर्फ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी ही नहीं, बल्कि एक्टर की बहुत बड़ी फैन भी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा बानो (Saira Banu) 12 साल की उम्र से दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को पसंद करती थी. हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब सायरा बानो (Saira Banu) के साथ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने काम करने से इंकार कर दिया था.
A post shared by saira banu (@therealsairabanu)