![Dil Ko Mere Video Song: 'बालिका वधू' फेम अविका गौर का वीडियो सॉन्ग रिलीज, आदिल खान के साथ दिखी शानदार केमेस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/b31d72d009533686115efadc6dbb11cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dil Ko Mere Video Song: 'बालिका वधू' फेम अविका गौर का वीडियो सॉन्ग रिलीज, आदिल खान के साथ दिखी शानदार केमेस्ट्री
ABP News
इस वीडियो सॉन्ग में 'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री अविका गौर बिल्कुल अलग अंदाज में नज़र आई हैं. इस गाने में उनके साथ आदिल खान भी हैं. दोनों की केमेस्ट्री अच्छी लगी है.
'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री अविका गौर का म्यूजिक वीडियो 'दिल को मेरे' रिलीज हो गया है. इस वीडियो सॉन्ग में अविका बिल्कुल अलग अंदाज में नज़र आई हैं. इस गाने में उनके साथ आदिल खान भी हैं. दोनों की केमेस्ट्री अच्छी लगी है. वंदना खंडेलवाल के लिखे इस गाने को राहुल जैन ने कंपोज और गाया है. वीडियो में दो लोगों के बीच के रोमांस और उनके साथ-साथ सफर करने के बारे में बताया गया है.More Related News