
Dil Ko Karaar Aaya: यूट्यूब पर 10 करोड़ बार देखा गया नेहा कक्कड़, यासिर देसाई का गाना 'दिल को करार आया'
ABP News
रजत नागपाल द्वारा रचित इस ट्रैक में नेहा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला हैं. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने आते ही हिट हो जाते हैं और ऐसा ही इस बार भी हुआ है. नेहा और यासिर देसाई के गाने 'दिल को करार आया' ने रिलीज के एक साल के भीतर यूट्यूब पर 10 करोड़ व्यूज को छू लिया है. रजत नागपाल द्वारा रचित इस ट्रैक में नेहा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला हैं. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.More Related News