Digvijay Singh on BJP: बीजेपी पर हमलावर हुए दिग्विजय सिंह, कहा- देश को 17वीं सदी में धकेल रहे 'मामू-मोदी'
ABP News
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मामू-मोदी ब्रांड देश को 17वीं सदी में ले जा रहे हैं. मोदी जी भी नाले की गैस से चाय बनाते थे.'
MP News: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक फिर हिंदुत्व के बहाने बीजेपी पर पलटवार किया है. दिग्विजय का आरोप है कि बीजेपी के लिए हिन्दू धर्म आस्था का प्रश्न नहीं बल्कि राजनीति का हथियार है. हिंदुत्व शब्द का जिक्र किसी भी धर्मग्रंथ में नहीं लिखा है. दिग्विजय ने व्यंग करते हुए यह भी कहा कि ल मामू-मोदी ब्रांड देश को 17वीं सदी में ले जा रहा है.
'राजनीतिक फायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल'कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सलमान खुर्शीद की किताब के बाद उपजे विवाद पर बीजेपी के खिलाफ बेहद हमलावर हैं. उन्होंने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बीजेपी हिन्दू धर्म को केवल राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करती है.