Digambar Kamat: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका! बीजेपी में शामिल हो सकते हैं पूर्व सीएम दिगंबर कामत
ABP News
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक दिगंबर कामत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक दिगंबर कामत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. दिगंबर कामत कई बार बीजेपी-कांग्रेस में आते-जाते रहे हैं. साल 1994 में वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे. वह दो चुनाव गोवा में जीत चुके हैं. साल 2005 में वह कांग्रेस में वापस आए और साल 2005 में बीजेपी की अगुआई वाली मनोहर पर्रिकर सरकार को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाई थी.
वह साल 2007 से लेकर 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री भी रहे. 7 बार के विधायक रह चुके कामत साल 2002 के गोवा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए रेस में सबसे आगे थे. 68 साल के कामत ने अपने गढ़ मडगांव से इस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.