
DIG मनु महाराज के नाम से फेक आईडी बनाकर लड़कियों से अश्लील चैटिंग करता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ABP News
डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि लगातार उन्हें इस तरह की सूचनाएं मिल रही थीं कि उनके नाम से फेसबुक और गूगल पर अकाउंट बनाकर एक युवक लड़कियों और महिलाओं से अश्लील बातें कर रहा है. ऐसे में टीम गठित कर जांच शुरू की गई.
छपरा: बिहार के छपरा जिले के नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को 'फर्जी' मनु महाराज को गिरफ्तार कर लिया. गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी मनु को पुलिस ने धारा 419/420 और 66/67 आईटी एक्ट में गिरफ्तार किया है. दरअसल, आरोपी बीते कुछ महीनों से फेसबुक पर डीआईजी मनु महाराज के नाम से फर्जी आईडी और व्हाट्सएप पर फेक पब्लिक ग्रुप बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था. वहीं, लड़कियों से अश्लील बातें भी कर रहा था. ऐसे में डीआईजी के आदेश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.More Related News