Diet For Typhoid: टाइफाइड में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए?
NDTV India
What To Eat And Avoid In Typhoid: डाइट चेंजेस टाइफाइड बुखार के इलाज के लिए आदर्श तरीका नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है. ऐसे में आपको ये जानना काफी ज्यादा जरूरी है कि टाइफाइड में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए. यहां आपके लिए एक परफेक्ट गाइड है.
Diet For Typhoid Patients: टाइफाइड से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं. टाइफाइड, साल्मोनेला टाइफी नामक बैक्टीरिया के कारण होता है, जो मानव शरीर के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है. टाइफाइड बुखार में सिरदर्द, बुखार, थकान, शरीर में दर्द आदि जैसे कई दुष्प्रभाव होते हैं. टाइफाइड में डाइट प्लान का काफी ध्यान रखना होता है. इस बीमारी से संक्रमित होने के पीछे मुख्य कारक दूषित भोजन या पानी में बैक्टीरिया को पीने या खाने से है. डाइट चेंजेस टाइफाइड बुखार के इलाज के लिए आदर्श तरीका नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है. ऐसे में आपको ये जानना काफी ज्यादा जरूरी है कि टाइफाइड में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए. यहां आपके लिए एक परफेक्ट गाइड है.More Related News