
Diesel Car: कितना आसान है 10 साल पुरानी डीजल कारों में इलेक्ट्रिक किट लगवाना, यहां पढ़िए पूरी जानकारी
ABP News
Convert Diesel Car to Electric: दिल्ली सरकार ने 10 साल पुरानी डीजल की कारों में इलेक्ट्रिक किट लगाने की अनुमति दी है. लेकिन सवाल ये है कि ऐसी किट की कीमत क्या है और इसे लगाना आसान है या कठिन है.
Convert Diesel Car to Electric: दिल्ली सरकार की ओर से 10 साल पुरानी डीजल की कारों में इलेक्ट्रिक किट लगाने की अनुमति देने के फैसले ने इनके मालिकों को काफी राहत दी है. लेकिन सवाल ये है कि ऐसी किट की कीमत क्या है और इसे लगाना आसान है या कठिन है. फिलहाल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से इन किट निर्माताओं को पैनल में शामिल करने के बाद ही इलेक्ट्रिक किट लगाने का काम शुरू होगा. वहीं अलग-अलग कारों के साथ ऐसी किट को लगाने और उन्हें प्रमाणित करने की प्रक्रिया काफी लंबी होती है. लेकिन कार मालिक के लिए क्या इन सबका कोई मतलब है. हम इलेक्ट्रिक कार के रूप में बदली गई ऐसी कार की पड़ताल करते हुए पता करेंगे कि पूरा प्रोसेस क्या है.
किट बदलने में नहीं आती बहुत ज्यादा समस्या