Diabetes: क्या है पैरों और नसों से जुड़े जोखिम, कैसे करें बचाव
NDTV India
Diabetes: डायबिटिक न्यूरोपैथिक के लक्षण सबसे पहले पैरों में दिखाई देते हैं. फिर धीरे-धीरे पूरे शरीर में इसका असर होने लगता है. इसमें आप महसूस करेंगे कि कोई आपके पैरों को पिन या सुई से सहला रहा है.
Diabetes: अगर आप डायबिटीज के मरीज़ हैं और आपको हाथों और पैरों में झुनझुनी, चुभन और सुन्न हो जाने जैसी तकलीफ हो रही है, तो इसे अनदेखा न करें. क्योंकि ये डायबिटिक नर्व डैमेज के संकेत हैं. डायबिटीज में नर्व (Nerves) को नुकसान होने के लक्षण ऐसे ही होते हैं. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो न केवल ब्लड शुगर के फ्लकचुएशन (Fluctuation) का कारण बनती है बल्कि कई तरह की बीमारियों को भी जन्म देती है. इसमें ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. समय के साथ ये बढ़ा हुआ शुगर लेवल नसों को नुकसान पहुंचाने लगता है. जिससे डायबिटिक नर्व डैमेज का खतरा बढ़ जाता है.More Related News