![Dia Mirza ने शादी में बालों में लगाए थे मोगरे का फूल और ये खास मेकअप, बार- बार देखा जा रहा Video](https://c.ndtvimg.com/2021-02/29f5a3k_dia-mirza_625x300_21_February_21.jpg)
Dia Mirza ने शादी में बालों में लगाए थे मोगरे का फूल और ये खास मेकअप, बार- बार देखा जा रहा Video
NDTV India
दीया मिर्जा (Diya Mirza) के इस मेकअप वीडियो की बात करें तो इसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो में दीया एक नई नवेली दुल्हन की तरह शादी के कुछ देर पहले थोड़ी नर्वस भी लग रही हैं. दीया का मेकअप वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैन्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) और बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने भी शादी से जुड़ी तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. अब दीया मिर्जा (Diya Mirza) का मेकअप वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीया शादी से पहले अपना मेकअप करवाती नजर आ रही हैं साथ ही उन्होंने बालों में मोगरे का फूल लगाया हुआ है.More Related News