Dholpur: कुख्यात डकैत जगन गुर्जर को तलाश रही 3 जिलों की पुलिस, बीहड़ में 200 बीघा फसल नष्ट कराई
AajTak
बीते दो हफ्ते से राजस्थान के डकैत जगन गुर्जर (Notorious dacoit Jagan Gurjar) की तलाश की जा रही है. पुलिस चंबल के बीहड़ों में (Ravines of chambal) कांबिंग कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. डकैत जगन गुर्जर ने बीते दिनों कांग्रेसी विधायक के खिलाफ एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में रहा.
राजस्थान के धौलपुर जिले के (Rajasthan Dholpur) कुख्यात डकैत जगन गुर्जर (Notorious dacoit Jagan Gurjar) ने बीते दिनों सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो जारी किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए डकैत जगन गुर्जर की तलाश में तीन जिलों की पुलिस जुटी हुई है. धौलपुर, भरतपुर और करौली पुलिस के जवान चंबल के बीहड़ों की खाक छान रहे हैं. दुर्गम बीहड़ों में डकैत को ढूंढ़ पाना पुलिस के लिए चुनौती है.
भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम ने इस दौरान बताया कि महाराष्ट्र में महायुति की जीत क्यों ऐतिहासिक है? देखें.
पिछले हफ्ते तक कैलाश गहलोत अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री थे. उन्होंने न केवल मंत्री पद से इस्तीफा दिया, बल्कि आप पार्टी भी छोड़ दी. इसके अगले ही दिन बीजेपी ने उन्हें बड़े धूमधाम से पार्टी में शामिल कर लिया. कैलाश गहलोत ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के एक बड़े विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे अब पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम मोदी ने जय भवानी, जय शिवाजी' के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया.
गवर्नर कार्यालय ने स्पष्ट किया कि मूर्ति का अनावरण गवर्नर द्वारा नहीं किया गया था, बल्कि यह मूर्ति कलाकार और भारतीय संग्रहालय द्वारा भेंट के रूप में दी गई थी. इसके बावजूद, इस घटना ने एक राजनीतिक बहस को जन्म दिया है, जहां यह सवाल उठाया जा रहा है कि कोई व्यक्ति जीवित रहते हुए अपनी मूर्ति कैसे लगा सकता है.
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि खींवसर को तीन क्षेत्रों में बांटकर देखा जाता है और थली क्षेत्र को हनुमान बेनीवाल का गढ़ कहा जाता है. इसी थली क्षेत्र में कनिका बेनीवाल इस बार पीछे रह गईं और यही उनकी हार की बड़ी वजह बनी. आरएलपी से चुनाव भले ही कनिका बेनीवाल लड़ रही थीं लेकिन चेहरा हनुमान बेनीवाल ही थे.