DHFL को पीरामल एंटरप्राइजेज ने 38 हजार करोड़ में खरीदा, कर्जदाताओं को चुकाए 34,250 करोड़ रुपये
ABP News
जनवरी 2021 में DHFL को खरीदने की दौड़ में पीरामल ग्रुप सबसे सफल बोलीदाता के रूप में उभरा था. डीएचएफएल के 94 फीसदी कर्जदाताओं ने पीरामल ग्रुप की समाधान योजना के पक्ष में मतदान किया था.
मुंबई: पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने संकट दौर से गुजर रही कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) को 38,050 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. पीरामल ग्रुप ने बुधवार को ऋणदाताओं को 34,250 करोड़ रुपये का भुगतान कर डीएचएफएल का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. कंपनी ने बताया कि डीएचएफएल की समाधान प्रक्रिया के तहत से उसके एफडी धारकों सहित कर्जदाताओं को कुल 38,000 करोड़ रुपये मिलेंगे.
पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल ने कहा कि यह लेनदेन वित्तीय सेवा क्षेत्र में आईबीसी नियमों के तहत सफल समापन का प्रतीक है और भविष्य के प्रस्तावों के लिए एक मिसाल कायम करता है. उन्होंने कहा, 'हमने अब तय राशि का भुगतान कर दिया है. यह लेनदेन अब तक के सबसे बड़े प्रस्तावों में से एक है. हम PCHFL और DHFL का विलय करेंगे. विलय की गई कंपनी का नाम पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड रखा जाएगा.'