Dharmendra Helth Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, तबीयत को लेकर आई ये ताजा अपडेट
ABP News
Dharmendra Discharge: तबीयत खराब होने के कारण बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल तबीयत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
Dharmendra Helth Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. एक करीबी सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र की तबीबत खराब हो गयी थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था. फिलहाल अब उनकी तबीयत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि फिलहाल अभी धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार हो रहा है और अब हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. जिसके कारण उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल बीमारी के बारे में और विस्तार से और अस्पताल के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है. वहीं धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को जब उनके पिता के अस्पताल में होने की खबर मिली तो वो अपनी फिल्म सूर्यदेव की शूटिंग छोड़कर मुम्बई आए और अस्पताल जाकर धर्मेंद्र से मुलाकात की.