![Dharmendra ने आज भी सहेजकर रखी है अपनी पहली कार, कीमत के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/b331e237b4724e3997c2b3e1434b59fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dharmendra ने आज भी सहेजकर रखी है अपनी पहली कार, कीमत के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप!
ABP News
एक वीडियो पोस्ट के जरिए धर्मेंद्र धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी पहली कार के बारे में फैन्स को बताया है. धरम पाजी ने यह कार सालों पहले खरीदी थी.
Dharmendra First Car Video: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. ऐसा ही एक अपडेट धर्मेंद्र ने दिया है जो उनकी गाड़ी को लेकर है. असल में एक वीडियो पोस्ट के जरिए धर्मेंद्र ने अपनी पहली कार के बारे में फैन्स को बताया है. धरम पाजी ने यह कार सालों पहले खरीदी थी. काले रंग की यह फियेट कार इस वीडियो में एकदम चकाचक कंडीशन में दिखाई देती है.
Friends, Fiat 💕 my first car my beloved baby ….Very close to my heart . His great blessings in the life of a struggler 🙏 . pic.twitter.com/JMjKmrDMQX
More Related News