
Dharmendra को Hema Malini से शादी के बाद लोग बुलाने लग थे ‘वुमनाइजर’, पहली पत्नी ने कहा था- वह भले ही अच्छे पति न हों लेकिन...
ABP News
जब धर्मेन्द्र ने हेमा से दूसरी की तो वो काफी सुर्ख़ियों में आ गए थे. दूसरी शादी को देख लोग उन्हें ‘वुमनाइजर’ कहने लगे थे. ‘वुमनाइजर’ का मतलब होता है महिलाओं में काफी रुचि रखने वाला शख्स.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और अकादारा हेमा मालिनी की प्रेम कहानी बॉलीवुड की अब तक की सबसे क्लासिक कहानियों में से एक है. जब उन्होंने शादी की तो मीडिया में उनके रिश्ते के बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा गया था. हालांकि, वो सभी बाधाओं के खिलाफ खड़े हुए थे और साबित कर दिया कि प्यार हर चीज से ऊपर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी तो धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उनका बचाव किया था. दूसरी शादी करने के बाद लोग धर्मेंद्र को ‘वुमनाइजर’ बुलाने लग गए थे.More Related News