
Dharmendra और Meena Kumari की मोहब्बत का शराब और शायरी से है गहरा रिश्ता, जानिए क्या
ABP News
धर्मेंद्र (Dharmendra) आज किसी पहतान की मोहताज नहीं है. धर्मेंद्र की सिर्फ एक झलक पाने के लिए घंटों सड़कों पर इंतज़ार किया करते थे.
धर्मेंद्र की जिंदगी की कहानी मीना कुमारी के जिक्र के बिना पूरी नहीं हो सकती. ऐसा कहा जाता है कि मीना कुमारी के स्टारडम के सहारे ही धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया था. मीना कुमारी ये जानते हुए भी कि धर्मेंद्र न केवल शादीशुदा हैं बल्कि चार बच्चों के पिता भी हैं, उनसे बेहद प्यार करने लगी थीं. आखिर क्या है धर्मेंद्र और मीना कुमारी के प्यार की सच्चाई ये आपको हम अपनी इस स्पेशल स्टोरी में बताने जा रहे हैं. बहुत ही कम लोगों को इस बात का पता होगा कि धर्मेंद्र और मीना कुमारी की भी फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रेम कहानी है.More Related News