![Dharmendra और Hema Malini जैसे बड़े स्टार्स की बेटी होने के बाद भी Esha Deol करती थीं ट्रेन और रिक्शे में सफर, ये थी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/4302afe522fc6a75d95c7ad6ebd9b0d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dharmendra और Hema Malini जैसे बड़े स्टार्स की बेटी होने के बाद भी Esha Deol करती थीं ट्रेन और रिक्शे में सफर, ये थी वजह
ABP News
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक साथ 'शोले', 'सीता और गीता', 'ड्रीम गर्ल' और 'राजा-जानी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया. वहीं, दोनों की जोड़ी रील लाइफ के साथ-साथ रीयल लाइफ में भी लोगों की पसंदीदा रही.
Esha Deol: हिंदी सिनेमा के 2 बड़े स्टार हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने करियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक साथ 'शोले', 'सीता और गीता', 'ड्रीम गर्ल' और 'राजा-जानी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया. वहीं, दोनों की जोड़ी रील लाइफ के साथ-साथ रीयल लाइफ में भी लोगों की पसंदीदा रही. हालांकि, इतने बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार की बेटियां, ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल ने बहुत ही सिंपल लाइफ जी है. इतना ही नहीं, एक समय ऐसा भी था, जब हेमा मालिनी (Hema Malini) की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) रिक्शे और ट्रेन में सफर किया करती थीं और इस बात का खुलासा खुद ईशा (Esha Deol) ने एक इंटरव्यू में किया था.