Dhanush Net Worth: यूं ही पावर कपल नहीं कहलाते थे धनुष और Aishwaryaa Rajinikanth, करोड़ों की नेटवर्थ के बारे में जानकर दंग रह जाएंगे!
ABP News
Dhanush Aishwaryaa Rajinikanth Net Worth Details: धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) ने सालों तक एक-दूसरे का साथ निभाया लेकिन ये पावर कपल कहलाते थे.
Dhanush Aishwaryaa Rajinikanth Net Worth: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित पावर कपल धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) ने 17 जनवरी की रात सेपरेशन अनाउंस कर अपने फैंस को तगड़ा झटका दिया. किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये कपल इस तरह से अपने 18 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने की घोषणा कर देगा. आपको बता दें कि दोनों ने 2004 में धूमधाम से शादी की थी. शादी के वक्त ऐश्वर्या 23 साल की थीं जबकि धनुष 21 साल के थे. दोनों ने सालों तक एक-दूसरे का साथ निभाया लेकिन ये यूं ही पावर कपल नहीं कहलाते थे.
धनुष ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेली है. उन्होंने तकरीबन 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साउथ के साथ-साथ धनुष को बॉलीवुड में भी हाथों हाथ लिया जा रहा है. उन्होंने अब तक रांझणा (Raanjhana), शमिताभ (Shamitabh) और अतरंगी रे (Atrangi Re) जैसी हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है और अब उनकी पॉपुलैरिटी केवल साउथ ही नहीं बल्कि पूरी इंडिया में फैल चुकी है.