
Dhanush Aishwarya Sepration: ऐश्वर्या रजनीकांत की इस आदत पर फिदा थे धनुष ! तारीफों के बांधते थे लंबे-लंबे पुल
ABP News
Dhanush and Aishwarya Rajinikanth Divorce: धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) शादी के 18 साल बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया है.
Dhanush and Aishwarya Rajinikanth Love Story: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने हाल ही में अपने तलाक का एलान किया है. धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwarya Divorce) के तलाक की खबरों ने उनके फैंस को तगड़ा झटका दिया है. साउथ इंडस्ट्री के स्टार कपल ने शादी 18 साल बाद तलाक लेने का फैसला करके हर किसी को सोच में डाल दिया है. ऐसे में धनुष (Dhanush) का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आ गया है जब वह पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya) की तारीफों के लंबे-लंबे पुल बांधा करते थे.
ई-टाइम्स के पुराने इंटरव्यू में धनुष (Dhanush) ने बताया था कि आखिर उन्हें किस चीज ने ऐश्वर्या (Aishwarya Rajinikanth) की तरफ अट्रेक्ट किया था. धनुष ने इंटरव्यू में बताया था कि मैं उसे ऐसे नहीं देखता हूं, मुझे उसकी सादगी पसंद है. अगर आपको लगता है कि उसके पिता काफी सिंपल हैं तो आपको ऐश्वर्या (Aishwarya) से मिलना चाहिए. वो अपने पिता से सौ गुणा ज्यादा सिंपल है. एक वो भी समय था जब धनुष ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwarya) की ताऱीफ में साउथ सुपरस्टार धनुष तारीफों के लंबे-लंबे पुल बांध जाया करते थे और एक ये समय है जब दोनों ने अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया है.