![Dhanteras to Diwali 2021: जानें धनतेरस से भाई दूज तक की तारीखें और शुभ मुहूर्त, ये है नरक चतुर्दशी, दिवाली और गोवर्धन पूजा का सही समय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/53f6cea85a705d66804d45f1f0f9e3f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dhanteras to Diwali 2021: जानें धनतेरस से भाई दूज तक की तारीखें और शुभ मुहूर्त, ये है नरक चतुर्दशी, दिवाली और गोवर्धन पूजा का सही समय
ABP News
Diwali 2021: कार्तिक माह हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का महीना माना जाता है. इस माह में सालभर के कई बड़े त्योहार पड़ते हैं. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.
Diwali 2021: कार्तिक माह (Kartik Month) हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का महीना माना जाता है. इस माह में सालभर के कई बड़े त्योहार पड़ते हैं. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Kartik Month Triyodashi) के दिन धनतेरस (Dhanteras 2021) का त्योहार मनाया जाता है. और इसी दिन से पांच दिवसीय दिवाली (Diwali 2021) की शुरुआत होती है. धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2021), दिवाली (Diwali 2021), गोवर्धन पूजा (Govardhan 2021) और फिर भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहर मनाया जाता है. भाई दूज के दिन दिवाली के त्योहार का समापन होता है.
पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक अमावस्या (Kartik Amavasya 2021) के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटे थे. उनकी जीत की खुशी में सारे अयोध्यावासी इस दिन नगर को राजा प्रभु राम के स्वागत में दीप जलाकर उत्सव मनाते हैं. और तभी से ये परंपरा चली आ रही हैं. इस दिन लक्ष्मी पूजा का भी विशेष महत्व है.