![Dhanteras 2021: धन की कमी और कर्ज की समस्या दूर करने के लिए धनतेरस पर 13 दीपक जलाने के बाद करें ये उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/5cfb772bec4f438b32a5b0b86391fb91_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dhanteras 2021: धन की कमी और कर्ज की समस्या दूर करने के लिए धनतेरस पर 13 दीपक जलाने के बाद करें ये उपाय
ABP News
Dhanteras 2021: दिवाली से पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन धन्वंतरि देव, मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन उपाय करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.
Dhanteras 2021 : दिवाली का पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को मनाया जाता है, लेकिन इससे पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस पर धन्वंतरि देव, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा की जाती है. इस दिन धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए पूजा के साथ विशेष उपाय भी किए जाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की कृपा बनी रहती है.
धनतेरस कब है?पंचांग के अनुसार 2 नवंबर 2021, मंगलवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि को ही धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. धनतेरस को धन्वंतरि देव की जयंती के रूप में भी मनाते हैं. धनतेरस पर धनवंतिर देव की पूजा के साथ कुबेर, लक्ष्मी, गणेश और यम की भी पूजा की जाती है. इस दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.