![Dhanteras 2021: धनतेरस ने दी सर्राफ़ा बाज़ार को संजीवनी, अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/210e4cf0cbac349a03339a5dfaa4d4f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dhanteras 2021: धनतेरस ने दी सर्राफ़ा बाज़ार को संजीवनी, अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत
ABP News
Dhanteras 2021: आज धनतेरस के दिन देश भर में 9200 करोड़ रुपये का सोने चांदी का व्यापार हुआ. दो वर्ष के बाद देश भर के स्वर्ण बाज़ार में लौटी रौनक.
Dhanteras 2021: आज स्वर्ण व्यापारियों के लिए बहुत बड़ा दिन था. आज धनतेरस पर पूरे देश में क़रीब 15 टन सोने की बिक्री हुई है जिसका कुल मूल्य पिछत्तर सौ (75,00) करोड़ रूपए रहा. आज क़रीब 250 टन चांदी की बिक्री हुई है जिसका कुल मूल्य सत्रह सौ (17,00) करोड़ रूपए रहा.
दिवाली के बाद शादी के सीजन से होगा बाज़ार को फ़ायदा
More Related News