Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन दान का है विशेष महत्व, इन चीजों का दान करने से नहीं होता धन का अभाव
ABP News
Dhanteras 2021: आज देशभर में धनतेरस की धूम है. बाजारों में लोग धनतेरस की खरीददारी करते नजर आ रहे हैं. मान्यता है कि आज के दिन खरीददारी करना शुभ माना गया है.
Dhanteras 2021: आज देशभर में धनतेरस (Dhanteras 2021) की धूम है. बाजारों में लोग धनतेरस की खरीददारी (Dhanteras shopping) करते नजर आ रहे हैं. मान्यता है कि आज के दिन खरीददारी करना शुभ (Dhanteras Shopping Is Auspicious Time) माना गया है. इस दिन सोना (Gold Shopping), चांदी (Silver Shopping), बर्तन, कपड़े आदि खरीदे जाते हैं. लेकिन धनतेरस के दिन अगर ये शॉपिंग शुभ मुहूर्त (Dhanteras Shopping Time 2021) में की जाए, तो ज्यादा शुभ होता है. कहते हैं कि धनतेरस के दिन खरीदे गए सामान में 13 गुना वृद्धि होती है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस बार 2 नवंबर, मंगलवार के दिन ये त्योहार मनाया जा रहा है.
मान्यता है कि इस दिन सिर्फ खरीददारी करना ही शुभ नहीं होता. बल्कि इस दिन दान का भी विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन दान आदि करने से घर में पैसों की कमी नहीं होती, साथ ही सभी बाधाएं भी दूर होती है. धनतेरस के दिन इन चीजों का दान करना अच्छा होता है. आइए जानते हैं आप भी किन चीजों का दान कर सकते हैं.