Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से पहले पढ़ ये जरूरी बातें, रखेंगे इनका ध्यान तो मिलेगा शुभ फल
ABP News
Dhanteras 2021: हिंदू धर्म में धनतेरस का विषेश महत्व है. कहते हैं कि 5 दिवसीय दिवाली का त्योहार धनतेरस के दिन से ही शुरू होता है, जो कि भाई दूज के दिन समाप्त होता है.
Dhanteras 2021: हिंदू धर्म में धनतेरस (Dhanteras) का विषेश महत्व है. कहते हैं कि 5 दिवसीय दिवाली का त्योहार धनतेरस के दिन से ही शुरू होता है, जो कि भाई दूज के दिन समाप्त होता है. इस बार धनतेरस 2 नवंबर (Dhanteras on 2 October) के दिन मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन धनवंतरी भगवान (Dhanvantri Bhagwan) का जन्म हुआ था इसलिए आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. धनतेरस को धनवंतरी जंयती (Dhanvantri Jayanti) और धन त्रयोदशी (Dhanters Triyodash) भी कहा जाता है. इस दिन धनवंतरी भगवान के साथ-साथ कुबेर देव (Kuber Dev) की भी पूजा की जाती है. इस दिन खरीददारी का भी विशेष महत्व होता है . इस कारण इस दिन लोग सोना, चांदी, कपड़े, बर्तन आदि कई चीजें खदीरते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन खरीदी गई चीज कई गुना वृद्धि करती है.
धनतेरस के दिन एक चीज और खरीदना काफी शुभ माना गया है. झाड़ू खरीदना भी इस दिन शुभ माना गया है. कहते हैं कि इस दिन खरीदी गई झाड़ू से घर साफ करना चाहिए और घर में झाड़ू को छिपाकर रखना चाहिए, इससे घर में बरकत होती है. लेकिन इस दिन झाड़ू खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. आइए जानें.