Dhanteras 2021: धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए है सबसे शुभ, जानें कौन से मुहूर्त में कर सकते हैं Shopping
ABP News
Dhanteras 2021: धनतेरस से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इस दिन से 5 दिवसीय त्योहार दिवाली पर्व शुरू हो जाते हैं. इस दिन भगवान धनवंतरी प्रकट हुए थे.
Dhanteras 2021 Shopping Yog: धनतेरस (Dhanteras) से ही दिवाली (Diwali) की शुरुआत हो जाती है. कहते हैं कि इस दिन से 5 दिवसीय त्योहार दिवाली पर्व (Diwali Festival) शुरू हो जाते हैं. इस दिन भगवान धनवंतरी (Bhagwan Dhanvantri) प्रकट हुए थे, इसलिए इस दिन धनवंतरी भगवान की पूजा (Bhagwan Dhanvantri Puja) की जाती है. धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि भगवान धनवंतरी इस दिन समुद्र मंथन (Samundra Manthan) के दौरान हाथ में कलश लेकर प्रकट हुए थे. कार्तिक मास (Kartik Month) के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Triyodashi) के दिन धनतेरस मनाई जाती है. इसे धन त्रयोदश (Dhan Triyodash) भी कहा जाता है. इस बार 2 नवंबर, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन शॉपिंग (Danteras Shopping) का भी विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन चांदी, सोना, बर्तन और वाहन आदि की खरीददारी शुभ मानी जाती है. मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है, उसमें कई गुना वृद्धि होती है. और अगर यही शॉपिंग शुभ मुहूर्त (Dhanteras Shopping Shubh Muhurat) के अनुसार की जाए तो ये ज्यादा लाभदायी होती है.
ज्योतिषियों के अनुसार इस बार दो खास योग बन रहे हैं, अगर इन खास योग के अनुसार धनतेरस के शुभ दिन शॉपिंग की जाए, तो बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इन दो शुभ योग (Dhanteras Shubh Yog) के बारे में .