
Dhanteras 2021: कब है धनतेरस? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व
Zee News
Dhanteras 2021: नवरात्र के खत्म होते ही दिवाली पर्व की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. हिंदू धर्म में दिवाली और धनतेरस पर्व का खास महत्व है. इसे जीवन में खुशहाली और सम्मपन्नता का प्रतीक माना जाता है.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में धनतेरस और दिवाली पर्व का खास महत्व है. हर कोई सालभर इस त्योहार का इंतजार करता है. व्यापारी वर्ग के लिए धनतेरस और दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार होता है. इस दौरान कामकाज अच्छा चलता है और मां लक्ष्मी की कृपा बसरती है. दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 2 नवंबर, दिन मंगलवार को पड़ रहा है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब प्रभु धन्वंतरि प्रकट हुए थे तब उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करना शुभ माना जाता है. धनतेरस को धन्वंतरि जयंती या धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बर्तन और गहनों की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है.