
Dhanbad Judge Murder Case: जज की हत्या के मामले में कई जगहों पर छापेमारी, अब तक 17 लोग गिरफ्तार
ABP News
जज की हत्या के संबंध में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 243 लोगों को पकड़ा गया है. इनसे पूछताछ की गई है. इसमें 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
धनबादः जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की हत्या मामले में एसआईटी तीन दिनों से इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. ऑटो चोरी करने के मामले में लापरवाही बरतने वाले पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी को एक तरफ जहां निलंबित कर दिया था वहीं सीसीटीवी फुटेज वायरल करने वाले सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार पर भी गाज गिरी है. एसएसपी ने अब सीसीटीवी फुटेज वायरल करने वाले सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 243 लोगों को पकड़ा गया है. इनसे पूछताछ की गई है. इसमें कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिले भर के 53 होटलों में छापेमारी की गई है. सर्किट हाउस में डीआईजी, आईजी समेत एडीजी इस मामले को लेकर बैठक कर रहे हैं.More Related News