Dhanbad Judge Murder: धनबाद के जज की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, सामने आईं चौंकाने वाली बातें
ABP News
बीते बुधवार की सुबह करीब पांच बजे सैर पर निकले उत्तम आनंद की हीरापुर बिजली सब स्टेशन के पास ऑटो से टक्कर मारी गई थी. जज को उड़ाने के लिए जिस ऑटो का इस्तेमाल किया गया हुआ वह चोरी का था.
धनबादः मॉर्निंग वॉक कर रहे जिला सत्र न्यायधीश-8 उत्तम आनंद की मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या है. इस मामले में यह तथ्य सामने आया है कि जज को उड़ाने के लिए जिस ऑटो का इस्तेमाल किया गया हुआ वह चोरी का था. उसे पुलिस ने गिरिडीह से बरामद कर लिया है. ऑटो मालिक का कहना है कि उसका ऑटो चोरी हो गया था जिस संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. दरअसल, बीते बुधवार की सुबह करीब पांच बजे सैर पर निकले उत्तम आनंद की हीरापुर बिजली सब स्टेशन के पास ऑटो से टक्कर मारी गई थी. इस मामले में उनकी पत्नी कृति सिन्हा ने धनबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जानबूझ कर उन्हें धक्का मारा गया है. इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की है.More Related News