
Dhanbad Judge Murder: उत्तम आनंद की हत्या मामले में दोनों आरोपियों ने कुबूला जुर्म, अब जांच करेगी SIT
ABP News
एडीजे उत्तम आनंद की हत्या मामले में जांच के लिए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने झारखंड पुलिस प्रमुख और धनबाद एसएसपी को तलब किया था. अब एसआईटी घटना की जांच करेगी.
धनबादः एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज उत्तम आनंद की मौत को लेकर अब सबकुछ साफ हो गया है. ऑटो चालक और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने झारखंड पुलिस प्रमुख और धनबाद एसएसपी को तलब किया था. अब घटना की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन कर दिया गया है. एडीजी ऑपरेशन एसआईटी टीम के इंचार्ज बनाए गए हैं. इस मामले में जानकारी झारखंड बार एसोसिएशन के सचिव राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक सीनियर एडवोकेट ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के सामने इस मामले को रखा था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश एनवी रमन्ना ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश से मामले की जानकारी ली. झारखंड हाई कोर्ट ने पूरे मामले से सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया. बताया कि दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और विशेष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.More Related News