
Dhanbad Judge Death Case: जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में CBI ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू
ABP News
Dhanbad Judge Death Case: सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक इस मामले में झारखंड पुलिस के जरिए जो एफआईआर दर्ज की गई थी, उसे वैसे ही दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Dhanbad Judge Death Case: झारखंड में धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में सीबीआई ने आज मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले में झारखंड सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. हालांकि इसके पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर ही मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी और इस मामले में अब तक कई कथित आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. अब सीबीआई को ही यह भेद खोलना है कि जज उत्तम आनंद की हत्या की गई थी या मामला कुछ और था. सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक इस मामले में झारखंड पुलिस के जरिए जो एफआईआर दर्ज की गई थी उसे अक्षरश वैसे ही दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. ध्यान रहे कि 28 जुलाई की सुबह धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो के कथित धक्का लगने से जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में इस्तेमाल ऑटो को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई थी उसके मुताबिक जज की मौत गंभीर चोटें लगने से हुई थी.More Related News