![DGCA Report: सबसे ज्यादा ऑन-टाइम एयरलाइन रही एयर इंडिया, गो फर्स्ट का लिस्ट में सबसे नीचे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/11/23/1440182-airindia.jpg)
DGCA Report: सबसे ज्यादा ऑन-टाइम एयरलाइन रही एयर इंडिया, गो फर्स्ट का लिस्ट में सबसे नीचे
Zee News
एयर इंडिया अक्टूबर में समय की सबसे पाबंद एयरलाइन रही, जबकि गो फर्स्ट महीने के दौरान समय पर प्रदर्शन के मामले में एयरलाइनों की सूची में सबसे नीचे रही. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के दौरान एयर इंडिया की उड़ानों का ऑन-टाइम प्रदर्शन 90.8 प्रतिशत था.
नई दिल्ली: एयर इंडिया अक्टूबर में समय की सबसे पाबंद एयरलाइन रही, जबकि गो फर्स्ट महीने के दौरान समय पर प्रदर्शन के मामले में एयरलाइनों की सूची में सबसे नीचे रही. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के दौरान एयर इंडिया की उड़ानों का ऑन-टाइम प्रदर्शन 90.8 प्रतिशत था, इसके बाद विस्तारा और एयरएशिया ने 89.1 प्रतिशत का ऑन-टाइम प्रदर्शन दर्ज किया.
गो फर्स्ट एयरलाइन ऑन-टाइम लिस्ट में सबसे नीचे
More Related News