DGCA ने शुरू की स्पाइसजेट मामले की जांच, जिम्मेदार अधिकारियों पर गिरी गाज - टर्बुलेंस में घायल हुए थे कई यात्री
ABP News
Spicejet Flight Turbulence: डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि इस उड़ान में 12 यात्री और चालक दल के तीन सदस्यों समेत कुल 15 लोग घायल हो गए थे.
Spicejet Flight Turbulence: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में लैंडिंग से ठीक पहले स्पाइसजेट के विमान में तेज टर्बुलेंस देखा गया. जिससे विमान में सवार लोगों की जान पर खतरा पैदा हो गया और इस दौरान कई यात्री घायल भी हुए. अब इस मामले को लेकर विमानन नियामक डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने जांच शुरू कर दी है. इसके लिए एक टीम गठित की गई है. वहीं डीजीसीए ने रोस्टर उड़ान चालक दल, विमान इंजीनियर और स्पाइसजेट के रखरखाव नियंत्रण केंद्र के प्रभारी को जांच पूरी होने तक के लिए हटा दिया है. इस घटना में घायल हुए कुल 15 लोगों में से 2 लोग आईसीयू में भर्ती हैं.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी जानकारीइस मामले को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दुर्गापुर में उतरते समय एक उड़ान में हुई गड़बड़ी और यात्रियों को हुई क्षति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. डीजीसीए ने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है.’’ उन्होंने कहा कि इस मामले को पूरी गंभीरता के साथ निपटाया जा रहा है. सिंधिया ने कहा, ‘‘जांच पूरी होने के बाद घटना के कारणों के बारे में अधिक जानकारी साझा की जाएगी.’’