DFCCIL Admit Card 2021: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ने 1074 पदों के लिए एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ABP News
DFCCIL Admit Card 2021 Released: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने 1075 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. डाउनलोड करने के लिए यहां चेक कर सकते हैं.
DFCCIL Admit Card 2021: डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने जूनियर मैनेजर (Junior Manager) और एग्जीक्यूटिव (Executive) समेत 1075 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने DFCCIL के विभिन्न पदों की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बीते मार्च में कॉर्पोरेशन ने इन पदों के लिए आवेदन मांगे थे. हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं. जो लोग इस परीक्षा में पास होंगे. उन्हें आगामी प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
यह है परीक्षा का शेड्यूलकॉर्पोरेशन की तरफ से हाल ही में भर्ती परीक्षा का नोटिस जारी किया गया है. इसके मुताबिक परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर आगामी 27, 28, 29 और 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होगी. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वह कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये यहां नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करें.