
Dewas news: चॉकलेट के कंटेनर में ले जा रहे थे 10,000 लीटर अवैध शराब, पुलिस ने गाड़ी रोककर पूछा तो....
ABP News
देवास पुलिस ने चॉकलेट के कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही 10,000 लीटर शराब जब्त की है. इस मामले में लगभग 45 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है.
Dewas news: मध्य प्रदेश के देवास में शराब की तस्करी करने वाले माफिया अब चॉकलेट का सहारा लेने लगे हैं. हालांकि कानून के लंबे हाथ से वे नहीं बच पाए. देवास पुलिस ने चॉकलेट के कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही 10,000 लीटर शराब जब्त की है. इस मामले में लगभग 45 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की एक खेप महाराष्ट्र से सिलीगुड़ी ले जाई जा रही है.
कंटेनर की तलाशी ली गईपुलिस कप्तान को बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की सूचना तो मिल गई थी लेकिन यह पता नहीं चल पाया था कि शराब कब और किस वाहन में ले जाई जाएगी. इसके बाद देवास एसपी ने हाईवे पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश जारी किए. इस दौरान औद्योगिक थाना पुलिस देवास में शिप्रा नदी ब्रिज के नीचे खड़े कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी लेने की कोशिश की.