Devdas Turns 19: 12 करोड़ में बनकर तैयार हुआ था 'चंद्रमुखी' का कोठा, ऐश्वर्या ने पहनी थीं 600 साड़ियां, जानिए 'देवदास' के किस्से
ABP News
Devdas Turns 19: देवदास के एक एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए संजय लीला भंसाली ने मेहनत के साथ साथ बेहद मोदी रकम भी लगा दी थी. देवदास उस समय के हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मी बनकर सामने आई थी.
Devdas Turns 19: संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म 'देवदास' को रिलीज हुए 19 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म संजय लीला भंसाली के साथ-साथ शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के करियर की भी सबसे शानदार फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के एक एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए संजय लीला भंसाली ने मेहनत के साथ साथ बेहद मोदी रकम भी लगा दी थी. देवदास उस समय के हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मी बनकर सामने आई थी. फिल्म के लिए प्लान की गई कॉस्ट्यूम अभी तक लोगों में फैशन को डिफाइन करती है. वहीं फिल्म का सेट किसी म्यूजियम से कम नही माना जाता. आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जो हर किसी को हैरान कर सकते हैं.More Related News