
Devar-Bhabhi Dance: देवर के सामने भाभी ने ऐसे मटकाई कमर, स्टेज पर ही मच गया बवाल
Zee News
Devar Bhabhi dancing together: शादियों में जांस से ही बहार आती है. ऐसे में जब भाभी औऱ देवर की जोड़ी स्टेज पर उतरे तो धमाल तो मचेगा ही. हाल ही में एक ऐसी ही शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली जिसमें 52 गज का दामण पर भाभी न जानलेवा डांस किया.
नई दिल्ली: शादियों का सीजन है और शादियों में डांस तो बनता ही है. सब रिश्तेदार जहां झूम झूम कर नाचते हैं वहीं देवर भाभी और जीजा साली की नोक झोंक तो चलती ही रहती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस शादी सीजन की कुछ तेज तर्रार वीडियोज वायरल हो रही हैं. इन वीडियोज को देख आप भी कहेंगे कि वाह मजा आ गया.
हाल ही में एक देवर भाभी की वीडियो को देख आफ कहेंगे कि इनके आगे तो प्रोफेशनल डांसर्स भी फेल हैं. दोनों ने हरियाणवी गाने पर ऐसे स्टेप्स मिलाए की डांल फ्लोर पर आग ही लग गई. एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले भाभी ने जहां देवर जेठा के गई मैं खटक-खटक पर कमर मटकाई. वहीं देवर भी कहां पीछे रहता उसने भी 52 गज का दामण मे भाभी को पछाड़ दिया.