
Dev Anand Untold Story: देव आनंद-सुरैया की लव स्टोरी का हुआ था बेहद ट्रैजिक एंड, एक्ट्रेस ने समंदर में फेंक दी थी अंगूठी
ABP News
Dev Anand Death Anniversary: हिंदी सिनेमा जगत के लीजेंड्री एक्टर देव आनंद(Dev Anand) की लवस्टोरी का ट्रैजिक एंड हुआ था. एक्ट्रेस सुरैया ने उनकी अंगूठी को समंदर में फेंक दिया था.
Dev Anand-Suraiya Love Story: हिंदी सिनेमा जगत में कई एक्टर आए और कई गए लेकिन देव आनंद(Dev Anand) साहब जैसा कोई नहीं आया. बॉलीवुड लीजेंड एक्टर देव आनंद ने अपनी कला और अदाकारी से करीब 6 दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. एक्टर देव आनंद जैसी डायलॉग डिलीवरी देने वाला कोई कलाकार नहीं हुआ है. देव आनंद साहब के ऐसे तो कई किस्से रहे हैं लेकिन उनकी दिवानगी और मोहब्बत ने उस समय फैंस के दिलों पर अलग छाप छोड़ दी थी.
देव आनंद एक्ट्रेस सुरैया(Suraiya) से दिलो जान से मोहब्बत करने लगे थे लेकिन उनका रिश्ता चल नहीं पाया. सुरैया और देव आनंद की अधूरी मोहबब्त के पीछे कई कारण दिए गए. एक ऐसा भी मौका था जब देव आनंद अंगूठी लेकर सुरैया से मिलने पहुंचे थे लेकिन एक्ट्रेस ने गुस्से में अंगूठी समंदर में फेंक दी थी.