
Dev Anand ने इस लड़की की कहानी को सुनकर बनाई थी फिल्म ‘Hare Rama Hare Krishna’, जानें कौन थी वो लड़की?
ABP News
देव आनंद ने फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ निर्देशित की थी. ये फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म सबसे बड़ी हिट साबित हुई. लेकिन इस फिल्म की स्टोरी का देव आनंद को कैसे आइडिया आया हमारी इस स्टोरी में जरुर पढ़े.
हिंदी फिल्म इतिहास में 1970 के दशक में जीनत अमान का नाम लिए बिना अधूरा होगा. परवीन बाबी के साथ, उन्होंने सिनेमाई जगत में धूम मचा दी थी. अपने समय में ज़ीनत अमान सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस लिस्ट में शामिल थी. साथ ही एक ऐसे कलाकार जिन्होंने हिंदी सिनेमा में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया और 19 फिल्मों का निर्देशन भी किया था. आपको बता दें कि उस सुपरस्टार का नाम था देव आनंद. इन्हीं में से एक फिल्म देव आनंद ने निर्देशित की थी, जिसका नाम था ‘हरे रामा हरे कृष्णा’. ये फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म सबसे बड़ी हिट साबित हुई.More Related News