
'Destination' नहीं इस तरह से Ankita Lokhande करेंगी शादी, वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट की तैयारी शुरू!
ABP News
Ankita Lokhande Wedding News: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी इसी साल दिसंबर में होगी. लेकिन शादी को लेकर क्या तैयारी है? अंकिता के करीबी ने इसका खुलासा किया है-
Ankita Lokhande Wedding News: साल 2021 खत्म होने में बस एक महीना बचा हैं और दिसबंर का महीना सेलेब्स वेडिंग के लिहाज से खास होने वाला है. पहले कटरीना कैफ-विक्की कौशल फिर राजकुमार राव-पत्रलेखा की शादी की खबरें आ रही थी. इसके बाद अचानक से खबर आई की टीवी की सबसे फेवरेट बहुओं में से एक अंकिता लोखंडे भी इसी दिसंबर अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला हैं कि आखिर इस कपल की शादी कैसी होने वाली हैं.
More Related News