![Desi Khand Vs Sugar: देसी खांड और चीनी में अंतर? जानें सेहत के लिए क्या है बेहतर विकल्प](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/16/3233947-desi-khand-vs-sugar.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Desi Khand Vs Sugar: देसी खांड और चीनी में अंतर? जानें सेहत के लिए क्या है बेहतर विकल्प
Zee News
Desi Khand Vs Sugar: चीनी और देसी खांड दोनों ही गन्ने के रस से बनाया जाता है. चीनी के मुकाबले देसी खांड को ज्यादा हेल्दी माना जाता है. आइए जानते हैं चीनी और देसी खांड में से ज्यादा हेल्दी क्या है.
नई दिल्ली: मीठा खान हर किसी को पसंद होता है, लेकिन आजकल चीनी का अधिक सेवन करने से सेहत को नुकसान पहुंच रहा है. चीनी से बनी मिठाई का सेवन करने से डायबिटीज समेत कई बीमारी होना का खतरा बना रहता है. ऐसे में चीनी की जगह देसी खांड खाने की सलाह दी जाती है. कहा जाता है देसी खांड चीनी के मुकाबले कम नुकसानदायक होता है. आइए जानते हैं देसी खांड और चीनी में क्या अंतर होता है.
More Related News